car fell into Varuna river while trying to save dog in varanasi

नदी में गिरी कार को बाहर निकालते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिसौर पुल से कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित टाटा सफारी स्टीम कार सोमवार की सुबह वरुणा नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकलवाया। गनीमत रही कि कार गिरने से पहले चालक ने कूदकर जान बचाई।

यह है मामला

वाहन मालिक लहरतारा बौलिया निवासी आकाश गुप्ता ने बताया कि बिटिया देवांशी को लेने के लिए सुबह सारनाथ अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक कुत्ता कार के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। कार पुल के किनारे से नीचे नदी में डूबती इससे पहले कूद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद कार नदी में गिर गई।

आकाश ने तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों की मदद व जेसीबी के माध्यम से कार को बाहर निकलवाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *