झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे पर मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव तिगैला के पास शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

loader




Trending Videos

Car hits auto on Khajuraho National Highway one woman dies seven people injured

सड़क पर पड़े घायल
– फोटो : अमर उजाला


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद शुरू की। सूचना मिलते ही मऊरानीपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। 


Car hits auto on Khajuraho National Highway one woman dies seven people injured

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला


घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सात गंभीर रूप से घायल यात्रियों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


Car hits auto on Khajuraho National Highway one woman dies seven people injured

झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस के अनुसार, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक महिला की पहचान खरकामाफ थाना लहचूरा निवासी हरकुअर 60 पत्नी कुंजीलाल के तौर पर हुई है। 


Car hits auto on Khajuraho National Highway one woman dies seven people injured

अस्पताल के बाहर खड़ी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सात गंभीर रूप से घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया। कोतवाली में तैनात दरोगा द्वारा समय पर एम्बुलेंस न पहुचने पर प्राइवेट वाहन से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां दरोगा द्वारा घायलों को गोद मे उठाकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *