
झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे पर मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव तिगैला के पास शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।