रात को अंतेश कुमार सादाबाद की ओर से पत्नी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों घायल हो गये हैं।
{“_id”:”672a106acb57182ea80832f3″,”slug”:”car-hits-scooter-husband-and-wife-injured-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, पति-पत्नी हुए घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
कस्बा मुरसान के सादाबाद मार्ग स्थित गांव सोगरा के निकट एक कार ने इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। जिससे दंपती घायल हो गए। घायल दंपती का उपचार पुलिस के द्वारा मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। महिला की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया है।
अंतेश कुमार निवासी सादाबाद रोड मुरसान का कहना है कि 4 नवंबर की रात को वह सादाबाद की ओर से पत्नी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों घायल हो गये हैं। पत्नी को रेफर कर दिया गया है।