संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार

Updated Wed, 30 Jul 2025 12:33 PM IST

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने मंगलवार रात कार सवारों को घेर लिया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया। इनमें एक घायल हुआ है। इनके तीन साथी फरार हो गए। 


car of the thieves running away after stealing diesel collided with the divider in Pilibhit

क्षतिग्रस्त कार, घायल आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में ड्रोन की दहशत से जाग रहे ग्रामीणों ने मंगलवार रात कार सवारों को घेर लिया। ग्रामीणों से बचने के लिए चालक ने तेज रफ्तार से कार दौड़ाई तो अनियंत्रित होकर नाले की रेलिंग से टकराकर पलट गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया। इनके तीन साथी फरार हो गए। बताया गया कि ये युवक वाहनों से डीजल चोरी करते हैं। कार से खाली केन बरामद हुई हैं। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। 

loader

Trending Videos

मंगलवार रात करीब 11 बजे गांव नकटा मुरादाबाद के समीप पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे पर कार सवार युवक लगातार चक्कर काट रहे थे। सड़क पर रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने संदिग्ध लगने पर कार को रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक ने कार को तेज रफ्तार से दौड़ दिया। अचानक सामने ग्रामीणों की भीड़ देख चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। इससे कार नाले की रेलिंग से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। 

यह भी पढ़ें- UP: सात गोलियां खाकर भी न डिगे, अब कान पकड़कर उठक-बैठक… बेहद गरीब परिवार में जन्मे चर्चित SDM रिंकू की कहानी

ग्रामीणों की भीड़ आता देख कार से निकलकर युवक भागने लगे। ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गए दो युवकों में से एक घायल हुआ है। उसके सिर पर चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लिया और थाने ले आई।    



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *