संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 08 Dec 2024 02:32 AM IST
{“_id”:”6754b80118e7bc0cd10b1b15″,”slug”:”car-rider-slaps-garbage-van-driver-protest-at-police-station-for-two-hours-lucknow-news-c-13-1-lko1028-984425-2024-12-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: कार सवार ने कूड़ा गाड़ी चालक को जड़ा तमाचा, थाने पर दो घंटे प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 08 Dec 2024 02:32 AM IST

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार इलाके में शनिवार को कूड़ा गाड़ी की टक्कर से कार का इंडिकेटर टूट गया। इससे चिढ़कर कार सवार ने कूड़ा गाड़ी चालक को तमाचा जड़ दिया। इससे नाराज कूड़ा उठाने वाली कंपनी के लोग थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने केस दर्ज कार चालक को पकड़ा। इसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ।
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि शनिवार सुबह असम निवासी ड्राइवर ममरेज अली खरगापुर में नगर निगम की गाड़ी लेकर कूड़ा उठाने पहुंचे थे। बैक करते वक्त टक्कर से कार का इंडिकेटर टूट गया। कार सवार खरगापुर निवासी शिवम यादव ने ममरेज को तमाचा जड़ दिया। इस पर ममरेज के साथी जमा हो गए। भीड़ देखकर शिवम कार लेकर भाग निकला था।