Car turns into ball of fire in Bewar Mainpuri accident occurs while refilling from domestic gas cylinder

कार में लगी आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मैनपुरी के बेवर में गैस रिफिल करते अचानक स्पार्किंग से आग लग गई। वैन को आग ने पूरी तरह घेर लिया। ये देख अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग एवं स्थानीय पुलिस बल ने आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस पहुंच गई, जो इस मामले में जांच कर रही है।

गांव मुडई में जनसेवा केंद्र का संचालन करने वाला मोहित कुमार पुत्र कृष्णा अपनी नई मारुति ईको गाड़ी में गैस भर रहा था। इसी दौरान अचानक गाड़ी के सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटें काफी ऊंची-ऊंची उठने लगीं। कार से भयंकर आग की लपटें उठती देख आसपास हड़कंप मच गया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। 

ग्रामीणों की सहायता से मिट्टी व पानी से जब तक आग पर काबू पाया गया गाड़ी जल चुकी थी। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। खबर लिखे जाने तक थाने पर किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। कस्बा में अवैध रिफलिंग का कारोबार जोरों पर है। ग्राम मुडई में ही कई जगह अवैध रिफिलिंग होती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *