संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 22 Nov 2024 12:19 AM IST
{“_id”:”673f80b41402e5682a0ca594″,”slug”:”case-against-six-caught-stealing-electricity-kasganj-news-c-175-1-mt11003-124043-2024-11-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: विद्युत चोरी करते पकड़े गए छह के खिलाफ केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 22 Nov 2024 12:19 AM IST

पटियाली। विद्युत निगम की टीम ने गंजडुंडवारा व गढ़का क्षेत्र में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छह को विद्युत चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अधिशासी अभियंता अजय कुमार सविता को क्षेत्र में विद्युत चोरी की सूचना मिल रही थीं। इसके चलते उन्होंने उपखंड अधिकारी महावीर सिंह को क्षेत्र में विद्युत चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद विद्युत टीम ने गंजडुंडवारा व गढ़का क्षेत्र में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। विद्युत चेकिंग टीम ने गंजडुंडवारा के मोहल्ला पूर्व थोक निवासी हमराज को, ग्राम गढ़का में अजमत, सरला देवी, सर्वेश, शाहदत्त, ग्राम खड़पुरा निवासी अतर सिंह को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। अवर अभियंता पवन कसोदन ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का अभियोग दर्ज कराया गया है।