
कोच (जालौन) सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार के कार्यक्रम का आयोजन किया जबकि मिहिरभोज प्रतिहार के कार्यक्रमों पर हाईकोर्ट द्वारा पुरे भारत भर में रोक लगी है इसके बावजूद, समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर और गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र गुर्जर ने गुप्त तरीके से सैकड़ों लोगों के साथ सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में माइक लगाकर कार्यक्रम किया। यह घटना पुलिस प्रशासन की नजरों में आई और उन्होंने तुरंत तीन नाम दर्ज दीपराज गुर्जर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष, राघवेन्द्र गुर्जर गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष, मंदिर के पुजारी रनछोर दास महाराज वं 40-50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया एवं उचित कार्रवाई करने का कार्य आरंभ किया।
उक्त कार्यक्रम के संबंध मे पूर्व में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अनुरोध किया था ताकि जनपद में दो समाजो के बीच आपसी बैमनुष्यता न फैले क्योंकि मामला ग्वालियर कोर्ट और कैथल हरियाणा कोर्ट में विचाराधीन है


 
                    