Case filed against five for murder of businessman in Dostpur Sultanpur.

आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और मौके पर पुलिसकर्मी तैनात हैं।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सुल्तानपुर जिले के गोसैसिंहपुर बाजार में बुधवार रात जानलेवा हमले में घायल कारोबारी संतराम अग्रहरि की लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले मौत हो गई। रात में ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर भाजपा नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। कारोबारी की मौत की सूचना बृहस्पतिवार सुबह व्यापारियों को मिली, जिसके बाद उनका आक्रोश बढ़ गया। बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली। विवाद न बढ़े, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Trending Videos

कारोबारी संतराम रात 8.30 बजे अपनी फास्टफूड की दुकान से घर जा रहे थे। मोतिगरपुर मोड़ के पास उन्हें बाइक से आए बदमाशों ने घेर लिया था और गोली मार दी। देर रात उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया, रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके पूर्व कारोबारी पर हमले के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने बाजार बंद करके जाम लगा दिया था। रात करीब 10 बजे एसपी सोमेन बर्मा ने गोसैसिंहपुर पहुंचकर व्यापारियों को समझाया था, जिसके बाद जाम खुला।

ये भी पढ़ें – बड़ा फैसला, शराब-मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसवालों की महाकुंभ में नहीं लगेगी ड्यूटी; सिर्फ इनकी तैनाती

ये भी पढ़ें – शिक्षक हत्याकांड: दहशरे के पहले परिवार से मिलने आ सकते हैं राहुल गांधी, परिवार से की थी फोन पर बात

रात में ही भाजपा नेता अर्जुन पटेल, दीपक पटेल, राज वर्मा, सौरभ वर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर लिया गया था। बृहस्पतिवार को कारोबारी की मौत की सूचना बाजार में आग की तरह फैल गई। व्यापारियों ने बाजार बंद करके विरोध शुरू कर दिया है।

भाजपा किसान मोर्चा के नेता अर्जुन पटेल की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। बाजार में तनाव बढ़ने न पाए, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एएसपी अखंड प्रताप सिंह के मुताबिक बच्चों के झगड़े के बाद दोनों पक्षों में रंजिश बढ़ी थी। चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *