संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 29 Mar 2025 11:34 PM IST

Case filed against husband for abetting suicide


loader



मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के विद्यानगर में 20 मार्च को खुदकुशी के मामले में मृतका के पिता ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पिता ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजन ने बिना मायकेपक्ष को बताए ही बेटी का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना किशनी क्षेत्र के गांव हिरौली के रहने वाले महेश चंद्र उर्फ पप्पू प्रजापति की पुत्री ललिता ने वर्ष 2013 में गांव के रहने वाले सतेंद्र उर्फ भूरा जाटव के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। शादी करने के बाद वह लोग गांव में ही रहने लगे थे। परिवार वालों से बगावत कर प्रेमी का हाथ थामने वाले बेटी बबिता को समय के साथ पिता महेश माफ कर चुके थे। मगर, बबिता की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। महेश चंद्र का आरोप है कि बेटी के प्रति सतेंद्र का व्यवहार बदलने लगा। इससे दोनों के बीच रिश्ते खराब होने लगे। सतेंद्र बबिता को मारता पीटता और परेशान करने लगा। इस बीच सतेंद्र घरवालों के सदर कोतवाली क्षेत्र में विद्या नगर में आकर रहने लगा। उधर, बबिता प्रेमी से पति बने सतेंद्र के इस बदले हुए रूप को स्वीकार नहीं कर सकी। अब न तो इस बारे में मायके वालों से कुछ कह सकती थी। न ही किसी को अपनी हालत का जिम्मेदार बता सकती थी। 20 मार्च 2025 को बबिता ने घुटन भरी जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। पति व ससुरालीजन ने मौत की सूचना मायके वालों को दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जब इस बारे में बबिता के पिता महेश चंद्र को जानकारी हुई तो वह परेशान हो गए। उन्होंने बेटी की मौत के जिम्मेदार पति को सजा दिलाने के लिए कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस ने पति सतेंद्र के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *