संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Mon, 12 Feb 2024 02:42 AM IST

Case filed against seven in fraud of one land agreement and two documents

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी कर दो बार बैनामा और एक एग्रीमेंट किए जाने के मामले में विक्रेता समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। खागा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी छोटेलाल ने ब्राम्हणटोला के रामबाबू, किशनपुर थाने के सिलमी निवासी सुभाष कुमार, अंजना भैरों निवासी गोपी, गढ़ा निवासी सुचित कुमार दीक्षित, मड़ौली निवासी पंकज कुमार, शिवलाल का डेरा निवासी अनिल कुमार के खिलाफ जमीन का धोखाधड़ी कर बैनामा और कब्जे की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है।

छोटेलाल ने अपने भाई बासुदेव व गया प्रसाद के साथ मिलकर ब्राम्हणपुर निवासी रामबाबू से चार बिस्वा जमीन एक जुलाई 1992 में खरीदी थी। भूमि का दाखिल-खारिज नहीं कराया था। विक्रेता रामबाबू ने दोबारा 2019 में धोखाधड़ी कर सुभाष कुमार, गोपी को जमीन का एग्रीमेंट किया। इसके बाद रामबाबू ने तीसरी बार जमीन का बैनामा सुचित कुमार दीक्षित को किया। जिसमें गवाह पंकज कुमार, अनिल कुमार हैं। खतौनी में सुचित कुमार दीक्षित ने नाम दर्ज कराया है। जमीन पर पहले भी कुछ लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की थी। उस समय कोर्ट से जमीन पर स्टे हुआ था। उसने पुलिस से शिकायत की थी। कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। कोर्ट के आदेश पर खागा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *