Case filed against story teller Devkinandan Thakur for commenting on King Jaichand

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रही कथा के दौरान राजा जयचंद के बारे में टिप्पणी से आहत अधिवक्ता अजय प्रताप ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर आपराधिक मानहानि 356 (2) के अधीन सिविल जज (जूनियर डिविजन)-1 की अदालत में वाद दायर किया है।

Trending Videos

वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि देवकी नंदन ठाकुर ने वाराणसी में चल रही कथा में 2 दिसंबर को राजा जयचंद के बारे में आपराधिक टिप्पणी की। उन्होंने कथा में कहा कि भारत विभाजन व कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार के लिए जयचंद दोषी हैं। जयचंदों से सनातन धर्म को खतरा है। इन्हीं के कारण पाकिस्तान बना।

वहीं वादी अधिवक्ता का कहना है कि भारत विभाजन व कश्मीरी ब्राह्मणों का नरसंहार धर्म आधारित था। किसी और के कृत्य के लिए राजा जयचंद दोषी कैसे हो सकते हैं? उन्हें अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है कि जो यह साबित करता हो कि जयचंद गद्दार थे।

यह है इतिहास

जयचंद कन्नौज के राजा थे। जौनपुर सिविल न्यायालय में अटाला माता मंदिर केस विचाराधीन है। ऐतिहासिक साक्ष्य यह प्रमाणित करते है कि अटाला माता मंदिर महाराज जयचंद ने बनवाया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *