कासगंज में सराफा कारोबारी से तीन लाख रुपये की अवैध वसूली के मामले में मंगलवार को दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक सिपाही एसओजी की टीम में तैनात था तो दूसरा पटियाली कोतवाली में। कारोबारी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों से की थी। मामले में एसपी ने गोपनीय जांच कराई तो अवैध वसूली के आरोप सही पाए गए। मामले में एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए एसओजी प्रभारी, पटियाली इंस्पेक्टर समेत दोनों नामजद सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
