कासगंज में सराफा कारोबारी से तीन लाख रुपये की अवैध वसूली के मामले में मंगलवार को दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक सिपाही एसओजी की टीम में तैनात था तो दूसरा पटियाली कोतवाली में। कारोबारी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों से की थी। मामले में एसपी ने गोपनीय जांच कराई तो अवैध वसूली के आरोप सही पाए गए। मामले में एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए एसओजी प्रभारी, पटियाली इंस्पेक्टर समेत दोनों नामजद सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

loader

Trending Videos

एसओजी और पटियाली पुलिस ने बीती 21 जुलाई को 25 हजार के इनामी शातिर चोर जयप्रकाश उर्फ जेपी को गिरफ्तार किया था। चोर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उसने चोरी का माल पटियाली के सराफा कारोबारी अजय वर्मा की दुकान पर बेचने की बात कही। इसके बाद एसओजी टीम में शामिल सिपाही पवन और पटियाली कोतवाली में तैनात सिपाही सोबरन चोर जेपी को लेकर सराफा कारोबारी की दुकान पर पहुंचे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *