Case of dead bodies of lovers found, Boyfriend deleted Instagram and girlfriend deleted call history

बिधनू में प्रेमी-प्रेमिका का मिला शव
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में मंगलवार को के कडरी चम्पतपुर गांव के बाहर शमशान घर के पास प्रेमी युगल के शव बरामद हुए। अविवाहित युवक का शव अंगौछे के सहारे पेड़ पर लटका था, जबकि विवाहित महिला का शव 50 मीटर दूर खेत में पड़ा हुआ था। उसके शव को कुत्तों व जानवरों ने नोच डाला था।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  वहीं, युगल के परिजनों ने एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए। कडरी गांव निवासी अविवाहित सोनू यादव (32) ट्रक चालक था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *