Etawah News: लालपुरा में मां और तीन बच्चों की मौत में सराफा कारोबारी ने बताया कि सभी ने पारिवारिक कलह में जान दे दी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह में स्वेच्छा से सभी के जान देने की बात सामने आई है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।


loader

Case of death of mother and three children Rooms were locked. bodies were lying inside, father said this

तीन बच्चों और मां के शव घर में मिले
– फोटो : amar ujala



विस्तार


इटावा जिले के मोहल्ला लालपुरा में सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को नीचे कमरे में ताला पड़ा मिला। ताला तोड़ने पर अंदर रेखा, अभीष्ट और भाव्या के शव पड़े मिले। वहीं ऊपर के कमरे में भी ताला पड़ा था। तोड़ने कर पुलिस जब अंदर गई तो छोटी बेटी काव्या का शव अंदर पड़ा था। यह देखकर परिवार के अन्य लोग फफकने लगे।

सराफा कारोबारी मुकेश ने मरुधर ट्रेन के नीचे लेटकर जान देने का प्रयास किया। मामला जंक्शन स्टेशन के पास होने की वजह से तुरंत जीआरपी ने पहुंचकर मुकेश को मरुधर के नीचे निकाला और थाने ले आई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी रेखा और तीनों बच्चों ने जहर खाकर जान दे दी है और वह भी मरने जा रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *