Case of fraud of Rs 4.45 crore on fake documents from ICICI Bank

बैंक से लोन लेकर हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


आईसीआईसीआई बैंक से फर्जी दस्तावेज पर 4.45 करोड़ रुपये के ऋण लेने के मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिल रहे हैं। पता चला है कि आरोपी रुद्रांश पांडेय ने जालसाजी के लिए अपना नाम तो बदला ही, उसके मां-बाप के भी कई नाम सामने आए हैं।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, रुद्रांश ने कभी अपने नाम के आगे प्रधान जोड़ लिया तो कभी तानो पांडेय रख लिया। पिता का नाम भी कभी राजेश तो अष्टभुजा के रूप में सामने आ रहा है। मां के भी दो नाम सामने आ चुके हैं, एक अर्चना तो दूसरा बच्ची पांडेय।

पुलिस अब जांच के केंद्र में जालसाजी को रखकर साक्ष्य जुटाने में जुटी है। खबर है कि रुद्रांश के मां-बाप को पहले शरीफ समझ रही पुलिस को अब पता चला कि वे भी कम गुनहगार नहीं हैं। यही वजह है कि दोनों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *