Case of possession of land worth crores Builder could not be arrested henchmen sent to jail

जगदीशपुरा थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के जगदीशपुरा में करोड़ों की जमीन पर कब्जे के मामले में 10-10 हजार के इनामी बिल्डर पिता कमल चौधरी-पुत्र धीरू चौधरी गिरफ्त से दूर हैं। वह 17 दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। अब इनामी राशि बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। उधर, पुलिस ने केस में दो और नाम किशोर बघेल और आनंद जुरैल का बढ़ाया है। कब्जे में दोनों शामिल थे। वह भी पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं।

बैनारा फैक्टरी के पास 50 करोड़ की जमीन पर कब्जे के लिए दो फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए थे। जमीन के केयरटेकर रवि कुशवाह और उसके परिवार के 4 लोगों को एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम में मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया था। मामला खुला तो अवैध कब्जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार, बिल्डर के सहयोगी पुरुषोत्तम पहलवान और अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। वहीं विवेचना में किशोर बघेल और आनंद जुरैल का भी नाम आया है। दोनों फरार हैं। बिल्डर सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बिल्डर पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। उन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम है। इसे बढ़ाकर 25-25 हजार रुपये किया जाएगा। विवेचक कोर्ट में कुर्की के लिए भी कार्रवाई करेंगे। अगर, आरोपी बिल्डर हाथ नहीं आते हैं तो कुर्की आदेश लेकर कार्रवाई की जाएगी। उधर, किशोर बघेल ने डकैती के मामले में समर्पण के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया है। कोर्ट ने थाने से आख्या मांगी है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पहले गेट पुतवाया, फिर दीवार बनवाई

जमीन पर कब्जे के मामले की जांच एसआईटी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने से पहले पूछताछ भी की थी। इसमें पता चला कि 19, 20 और 21 अक्तूबर 2023 को कब्जा किया गया था। पीड़ित परिवार को जेल भिजवाने के बाद सबसे पहले आनंद जुरैल ने गेट को पुतवाया था। इस गेट पर माननीय का नाम लिखा था। इसे भी पुतवा दिया गया था। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे पूरे परिसर में लगाए गए। इसके बाद दो दिन में दीवार बना दी गई थी। कमल चौधरी सहित अन्य मौके पर पहुंचे थे। थाना पुलिस नहीं आई थी। कब्जा करने वाले अन्य लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में लिया है। उसमें पांच दिन के ही फुटेज मिले हैं। इस पर डिलीट फुटेज को रिकवर करने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। फुटेज मिले तो कई और नाम सामने आ जाएंगे।

वीडियो की भी जांच, लिए बयान

25 अगस्त 2023 को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें दो युवक दिख रहे थे। एक युवक दूसरे को कुछ दे रहा था। वीडियो में दावा किया गया था कि यह गांजा बेचते हैं। इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। 26 अगस्त को रवि कुशवाह सहित तीन को गिरफ्तार कर 9 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। वीडियो दो मीडियाकर्मियों ने चलाया था। मामले में एसओ जगदीशपुरा कुशलपाल सिंह ने दोनों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बयान में यही कहा कि वीडियो एक अन्य ने दिया था। अब पुलिस ने उसे भी बुलाया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें