Case of uproar in Shekhar Saraf Memorial Hospital

अस्पताल पर हंगामे के दौरान पुलिस
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ में थाना सासनी गेट क्षेत्र के आगरा रोड स्थित शेखर सराफ मेमोरियल रूसा हॉस्पिटल में 27 अक्तूबर को मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे की आड़ में कुछ लोगों ने रंगदारी के लिए तोड़फोड़ की थी। मैनेजर व स्टाफ संग मारपीट तक कर दी। अस्पताल के मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया है।

27 अक्तूबर को मूल चंद्र वार्ष्णेय की अस्पताल में मौत पर परिवार के लोगों ने हंगामा किया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने अस्पताल में घुसकर मैनेजर से रंगदारी मांगी। पांच लाख रुपये की रंगदारी न देने पर इमरजेंसी में तोड़फोड़ करते हुए ईसीजी मशीन तोड़ दी। जब विरोध किया तो मैनेजर व महिला स्टाफ को पीटा। रुपये नहीं देने पर स्टाफ व मालिक को जान माल की धमकी दी। पुलिस के आने पर आरोपी भाग गए।

बाद में सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो ये आरोपी हंगामा कर रहे परिवार से अलग थे। जिनकी पहचान पंकज गौतम, जितेंद्र गौतम, विराट गौतम उर्फ कान्हा निवाासी खानपुर, थाना चंडौस हाल निवासी केशवनगर, आगरा रोड, मडराक के रूप में हुई। इस आधार पर तीनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि जांच के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने से साफ हुआ है कि आरोपी मृतक परिवार के न तो परिचित थे और न ही वे उन्हें जानते थे। वे इस हंगामे की आड़ में रंगदारी मांगने आए थे। इस आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *