

{“_id”:”68795a69ff2651110a0cee0e”,”slug”:”case-registered-for-breaking-into-house-assault-molestation-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-599997-2025-07-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: घर में घुसकर हमला, मारपीट, छेड़खानी में केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। सीपरी बाजार इलाके में महिला के घर में घुसकर हमला करने, उसकी बेटी से छेड़खानी करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं सहित चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घटना 17 मई की है। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले विकास यादव, आकाश यादव, सुनीता और अर्चना ने गाली-गलौज कर धमकाया। विरोध करने पर वे लाठी, डंडे लेकर घर में घुस आए। पीड़िता, उसके बेटे, उसकी देवरानी व रिश्तेदार को पीट दिया। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। कोर्ट के आदेश पर सीपरी बाजार थाने में केस दर्ज किया गया है। ब्यूरो