Cash and jewelery looted from jeweler in Agra incident happened while going home from shop

agra police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड स्थित भरापुर गांव की पुलिया पर सोमवार रात को बदमाशों ने सराफ से सोने के आभूषण और नकदी लूट लिए। सराफ पिता-पुत्र बाइक से घर लौटे रह थे। बदमाशों ने तमंचे के बल पर वारदात की।

मल्लापुरा निवासी निवेदन सिंह की फतेहाबाद कस्बे में सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। वहीं उनके पुत्र राधेश्याम की खाद-बीज की दुकान है। रोज की तरह सोमवार शाम दुकान बंद कर पिता-पुत्र बाइक से घर लौट रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भरापुर गांव की पुलिया के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले रास्ता रोका फिर उनकी बाइक को ओवरटेक किया। इसके बाद लात मारकर पिता-पुत्र को बाइक सहित गिरा दिया।

सराफ के गिरते ही बदमाशाें ने थैला छीनने का प्रयास किया। सराफ ने थैला नहीं छोड़ा, तो बदमाशों ने उसकी छाती पर तमंचा रख दिया। थैला नहीं छोड़ने पर गोली मारने की धमकी दी। राधेश्याम ने पिता निवेदन सिंह से थैला छोड़ने के लिए कहा। पकड़ ढीली होते ही बदमाश थैला छीनकर खड़े हो गए। तभी दूसरी बाइक से आए बदमाश ने पिता-पुत्र की बाइक पर टांगा दूसरा थैला भी छीन लिया। इसमें सब्जी भरी थी। इस थैले को लुटेरे वहीं फेंक गए।

निवेदन सिंह ने बताया कि उसने दुकान बंद करने के बाद अवंतीबाई चौक पर एक जन सेवा केंद्र से खतौनी निकलवाई थी। फिर वहां से बाइक पर दोनों घर के लिए चले थे। उनके थैले में सोने के आभूषण और 45 हजार रुपये नकद थे।

21 साल पहले भी हुई थी लूट

सराफ ने बताया कि जून 2003 में भी उसे बदमाशों ने गोली मारकर लूटा था। तब लुटेरे पकड़े गए थे। जिन्हें सजा भी हुई थी। पीड़ित ने बताया कि एक अपाचे बाइक पर तीन बदमाश सवार थे। दो बदमाश दूसरी बाइक पर पीछे से आए थे। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित से तहरीर नहीं मिली। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। लुटेरों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *