संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 15 Jul 2024 04:09 AM IST

गंजडुंडवारा। सिढ़पुरा रोड पर क्षेत्र के ग्राम बहाेरनपुर में शनिवार की रात्रि शराब के ठेके के काउंटर से 1.34 लाख चोरी कर लिए गए। मामले में ठेका संचालक ने बाइक सवार तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपेार्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।ग्राम बहोरनपुर में दिनेश सिंह निवासी ताजपुर शराब का ठेका संचालित करता है। उसकी दुकान पर पूरे दिन की बिक्री का कैश एकत्रित किया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग दुकान पर लगभग दस बजे पहुंचे। जिनमें से एक ने अंग्रेजी शराब और एक ने देशी शराब की मांग की। दुकान पर मौजूद सेल्समेन सुनील और प्रवेश शराब लेने के लिए अंदर गए और जब वापस लौटकर आए तो तीनों युवक वहां नहीं थे। उन्होंने काउंटर देखा ताे उनके होश उड़ गए। काउंटर पर रखे 1.34 रुपये वहां से गायब थे। बाइक सवार तीनों लोग मौके से भाग गए थे। इसके बाद सेल्समैन सुनील ने नकदी चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *