बकेवर। कस्बा लखना में मकान निर्माण के दौरान पॉलीथिन पर पैर पड़ने पर पशुपालक पहली मंजिल से नीचे गिर पड़े। गंभीर हालत में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।
कस्बा के खेड़ा मोहल्ला निवासी सतीश चक (55) के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार दोपहर 12 बजे सतीश छत पर जाकर काम में लगे मजदूरों को देख रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वह असंतुलित होकर एक मंजिल से नीचे आकर गिरे। आनन-फानन में घर वाले व मोहल्ले के लोग उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।
यहां डाॅक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सतीश की मौत की खबर सुनते ही घर में चीख-पुकार मच गई। मृतक पशुपालन का कार्य करते थे। जिला अस्पताल से परिजन बिना पोस्टमार्टम कार्रवाई के शव अपने घर ले गए। चेयरमैन लखना गणेश शंकर पोरवाल, सभासद छैया कुशवाहा, प्रताप पाल व अन्य लोग मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
