लखनऊ की काकोरी तहसील में गुरुवार शाम बेहता नदी पुल के पास कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस 45 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि बस ने कई बार पलटी खाई और उसके पहिए ऊपर हो गए। बस में कुल 44 यात्री सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक व परिचालक समेत 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को पहले काकोरी सीएचसी और फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत-बचाव और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
Trending Videos
2 of 9
काकोरी में बस हादसा
– फोटो : amar ujala
हरदोई से लखनऊ लौट रही थी बस
कैसरबाग डिपो की यह बस चालक अनिल कुमार वर्मा गुरुवार शाम हरदोई से लखनऊ ला रहे थे। हादसे में घायल परिचालक मोहम्मद रेहान ने बताया कि शाम करीब सात बजे अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसी समय तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-टैंकर से टकराकर गहरे गड्ढे में गिर पड़ी।
3 of 9
काकोरी बस दुर्घटना
– फोटो : amar ujala
गांव वालों ने की जान बचाने की जद्दोजहद
दुर्घटना स्थल पर टिकैतगंज गांव के लोग सबसे पहले पहुंचे। उन्होंने चीख-पुकार के बीच बस को सीधा करने का प्रयास शुरू किया। बाद में जेसीबी और क्रेन की मदद से बस का हिस्सा काटकर अंदर फंसे लोगों को निकाला गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ समेत डीएम, पुलिस आयुक्त और कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे।
4 of 9
काकोरी बस दुर्घटना
– फोटो : amar ujala
पांच यात्रियों की मौत की पुष्टि
ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने पीलीभीत निवासी बाबू राम व जगदीश, मथुरा निवासी नरदेव, बदायूं निवासी, और काकोरी बुधड़िया निवासी दिलशाद को मृत घोषित कर दिया। डीएम विशाख जी ने पांच मौतों की पुष्टि की है।
5 of 9
काकोरी बस दुर्घटना
– फोटो : amar ujala
प्रत्यक्षदर्शी बोले- बस ने मारी थी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शी साहा ने बताया कि बस बेकाबू रफ्तार में थी। उसने पहले आगे जा रहे ट्रैक्टर-टैंकर को टक्कर मारी, फिर बाइक सवारों को चपेट में लेते हुए गड्ढे में जा गिरी।