{“_id”:”6857119c9e81cdc9d90d1f4c”,”slug”:”cbi-arrested-baba-who-sexually-exploited-girls-and-made-videos-mathura-news-c-369-1-sagr1038-131485-2025-06-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सीबीआई ने मथुरा से गिरफ्तार किया बाबा…बच्चियों का याैन शोषण कर बनाता था वीडियो, घर से मिला ये सामान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मामले की जांच के दाैरान सीबीआई 19 जून को आरोपी बाबा के गांव पहुंची। आरोपी बाबा श्याम बिहारी के घर की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से बालिकाओं के अश्लील फोटो, वीडियो व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए थे।
Crime demo – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बालिकाओं का यौन शोषण कर उसके फोटो और वीडियो प्रसारित करने के मामले में सीबीआई ने जैंत थाना क्षेत्र के एक गांव से आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है। वह कई वर्षों से छह से 12 साल तक की बालिकाओं के साथ यौन शोषण कर उसके वीडियो और फोटो बनाकर प्रसारित कर रहा था।
Trending Videos
बाल यौन शोषण के वीडियो और फोटो प्रसारित होने की जानकारी पर 17 जून को एक मुकदमा दिल्ली में पंजीकृत हुआ था। मामले की जांच सीबीआई ने की तो पता चला कि वीडियो में नजर आ रहा आरोपी मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। इसके बाद सीबीआई 19 जून को गांव पहुंची और आरोपी बाबा श्याम बिहारी के घर की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से बालिकाओं के अश्लील फोटो, वीडियो व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए थे।