उरई। सीबीआई ने मंगलवार को पोस्टमैन से ढाई हजार रुपये रिश्वत लेते डाकघर के एसडीआई (सब डिवीजनल इंस्पेक्टर) प्रतीक भार्गव, डाकपाल सुमित यादव और आमिर खान को गिरफ्तार किया है। पोस्टमैन ने शिकायत की थी कि एसडीआई स्थानांतरण के रिवील लेटर और वेतन संबंधी कामों के नाम पर 15 हजार रुपये मांग रहे हैं।सीबीआई तीनों को लखनऊ ले गई है।

बिहार के जिला रोहतास के थाना कच्छवा महीपत बिगहा निवासी किशुन कुमार एट में डीजीएस के पद पर तैनात थे। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। तीन दिसंबर को ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई थी। इसमें किशुन का भी नाम था। उसने जब सब डिविजनल ऑफिस कोंच में तैनात एसडीआई प्रतीक भार्गव से बात की तो उन्होंने किशुन को मिलने के लिए बुलाया।

किशुन का कहना है कि वह मिला तो प्रतीक ने कहा कि रिलीव पत्र जारी करने व अक्तूबर माह की सैलरी रिलीव करने के लिए 15 हजार रुपये देने होंगे। उसने किशुन को धमकाया भी। इस पर किशुन ने पांच हजार रुपये दे दिए थे। तीन दिन पहले जब किशुन कुमार ने वेतन लगाने की बात कही तो एसडीआई ने शेष 10 हजार रुपये की मांग दोबारा कर दी। इससे परेशान होकर कृष्ण कुमार ने इसकी शिकायत सीबीआई लखनऊ से कर दी।

सीबीआई टीम की योजना के अनुसार पीड़ित से मंगलवार को मिली। इसके बाद पीड़ित ढाई हजार रुपये लेकर एसडीआई के पास पहुंचा तो उन्होंने रुपये अकोढ़ी शाखा डाकपाल को देने के लिए कहा। इसके बाद किशुन कुमारने ढाई हजार रुपये प्रतीक भार्गव के सहयोगी अकोढ़ी के डाकपाल सुमित यादव को दिए।

उसी दौरान सीबीआई की टीम ने डाकघर में दबिश देकर सुमित यादव की जेब से ढाई हजार रुपये बरामद कर लिए। इस कार्रवाई में चंदुर्रा के डाकपाल आमिर खान को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने यह रकम एसडीआई प्रतीक भार्गव के निर्देश पर ली थी। इसके बाद सीबीआई की टीम दोनों को लेकर कोंच मुख्य डाकघर पहुंची और एसडीआई प्रतीक भार्गव को साथ ले जा रहे हैं।

कोंच के पोस्टमास्टर विनोद कुमार ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी आए थे और बिना किसी जानकारी के एसडीआई प्रतीक भार्गव को अपने साथ ले गए। उन्होंने यह भी बताया कि टीम ने कार्यालय के किसी अभिलेख की जांच नहीं की। एसडीआई का कमरा बंद था, अंदर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं एट पोस्टमास्टर अजय प्रताप ने बताया कि पोस्टमैन किशुन कुमार उनके यहां अटैच थे और संविदा कर्मी थे। उन्हीं की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *