CBSE 10th-12th results declared: Ayushi raised the city's prestige, got 100% marks in three subjects

आयुषी चौहान अपने माता-पिता के साथ
– फोटो : amar ujala

विस्तार

लखनऊ के मेधावियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। 12वीं की परीक्षा में शहर के लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) की छात्रा आयुषी चौहान और इरम पब्लिक कॉलेज के आयुष मिश्रा ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है। वहीं दसवीं की परीक्षा में लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) के आदित्य सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी मेधा का परिचय दिया है।

यही नहीं दोनों परीक्षाओं में 98 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले कई अन्य मेधावी भी हैं। इसके तहत 12वीं में नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल की नीलांजना मित्रा ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, दसवीं की परीक्षा में डीपीएस एल्डिको की वर्निका श्रीवास्तव ने 98.2 प्रतिशत, एलपीएस साउथ सिटी की श्रेया गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत और अनुज सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं।

 

इस बार लखनऊ में 32 केंद्रों पर करीब चालीस हजार बच्चों ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा दी। दसवीं में 19049 और बारहवीं में 20273 परीक्षार्थी थे। बोर्ड ने इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की है। सभी परीक्षार्थियों के अंकपत्र डिजिटल लॉकर में भी उपलब्ध कराए गए हैं।

सीएम ने सीबीएसई परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार को जारी किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता आप सभी की प्रतिभा, लगनशीलता व कठिन परिश्रम की परिचायक है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकों को भी बधाई दी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *