हादसों को रोकने और सुरक्षित सफर के लिए मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर एनएचएआई कैमरों का जाल बिछाएगा। एटीएमएस (एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत हाईवे पर हर एक किमी पर 130 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके लिए 60 करोड़ के प्रस्ताव को केंद्र से मंजूरी मिल गई है। यातायात नियम तोड़ने पर इन कैमरों की मदद से वाहनों का ऑटोमेटिक चालान कटेगा।

Trending Videos

मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे, मूविंग साइनबोर्ड और अन्य सामान के लिए 60 करोड़ रुपये प्रस्ताव भेजा गया था। हाईवे के 22 चौराहों पर भी हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। यह जानकारी मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने दी। उन्होंने बताया कि सेक्शन में 16 फ्लाईओवर भी प्रस्तावित है, इन्हें बनाने का काम जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। मंडलायुक्त ने इसकी सराहना करते हुए बरेली-शाहजहांपुर सेक्शन में भी कैमरों का प्रस्ताव स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- UP: ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना…’ कविता गाने वाले शिक्षक रजनीश गंगवार को मिल रही धमकी, पुलिस को दी तहरीर

मंडलायुक्त सभागार में हुई बैठक में संभाग के सभी एआरटीओ (प्रवर्तन) को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को मंडल के सभी मुख्य मार्गों पर क्रेन व एंबुलेंस की व्यवस्था करने, ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज, रिफ्लेक्टर, रंबल स्ट्रिप, ब्लिंकर लगाने के निर्देश दिए गए। 

सभी एआरटीओ व एसपी ट्रैफिक को ‘कृपया धीरे चलें’, ‘दुर्घटना संभावित क्षेत्र’ आदि संबंधित बोर्ड लगवाने को कहा गया। वहीं एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां को रोड सेफ्टी एक्सपर्ट डॉ. एसके सूरी के साथ सड़क सुरक्षा एवं मेडिकल हेल्थ से संबंध डॉयल 112 पर तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने को कहा गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *