CCTV Videos of triple murder in Malihabad Lucknow.

सीसीटीवी फुटेज के दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मलिहाबाद के मोहम्मदनगर तालुकेदारी गांव में जमीन विवाद में शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटे और साथियों संग मिलकर घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मां-बेटे और चचेरे भाई की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर खुलेआम असलहा लहराते हुए आरोपी फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी से समझें पूरी वारदात:

गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान का गांव के ही रहने वाले फरीद खान(लल्लन के रिश्ते में दामाद) से जमीन का विवाद चल रहा था। शुक्रवार को मीठेनगर में विवादित जमीन की पैमाइश होनी थी। इसको लेकर फरीद को समन आया था। फरीद के मुताबिक वह शुक्रवार को जब मौके पर जा रहे थे तो उनको पता चला कि पैमाइश हो चुकी है। तो वह वापस घर लौट गए। करीब साढ़े तीन बजे लल्लन खान अपने बेटे फराज खान व दो अज्ञात लोगों के साथ फरीद के घर पर धावा बोल दिया। पहुंचते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। जिसमें फरीद के (15) वर्षीय बेटे हंजला, पत्नी फरहीन (35) और बीच-बचाव करने पहुंचे फरीद के चाचा मुनीर (55) को गोलियां लग गईं। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना करने के बाद आरोपी भाग निकले। सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। उधर पुलिस ने लल्लन के ड्राइवर अशरफी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का पहला सीसीटीवी वीडियो:

दूसरा वीडियो:

तीसरा वीडियो:

घेराबंदी होते ही गाड़ी और राइफल छोड़ भागे

हिस्ट्रीशीटर साथियों संग थार गाड़ी से आए थे। थार सीधे फरीद के घर के गेट के जाकर खड़ी थी। सभी के पास असलहे थे। वारदात को अंजाम देन के बाद इसी गाड़ी से सभी माल की तरफ भागे। मगर तब तक पुलिस सक्रिय होकर घेराबंदी शुरू की थी। पकड़े जाने की आशंका के चलते आरोपियों ने माल के गोपरामऊ गांव के पास थार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जब थार को कब्जे में लिया तो उसमें लाइसेंसी राइफल बरामद हुई। जो लल्लन खान की है।

खुन्नस में अंजाम दी वारदात

फरीद के मुताबिक उनका सीधा विवाद लल्लन खान से नहीं है। न ही शुक्रवार को कोई विवाद हुआ था। दरअसल तैयब नाम के शख्स से लल्लन का तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। तैयब लंदन में रहते हैं। उन्होंने अपनी जमीन की पॉवर ऑफ अटार्नी अपने भाई मसूद खान को कर रखी है। पैमाइश के दौरान मसूद खान के बेटे सलमान व फराह मौजूद थे। इस जमीन में फरीद व एक अन्य सिराज भी हिस्सेदार हैं। कुछ वक्त पहले लल्लन की तरफ से जमीन को लेकर केस फाइल किया था। जिसका फैसला मसूद व अन्य के पक्ष में आया था। अब लल्लन ने पैमाइश के लिए आवेदन किया था। तभी पैमाइश करने लेखपाल पहुंचा था। फरीद का कहना है कि लल्लन खान कहता था कि तुम मसूद को मुकदमे बाजी के लिए भड़काते हो। इसलिए वह उनसे खुन्नस रखने लगा था। उसी खुन्नस में वारदात को अंजाम दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *