चीन तकनीक में भले ही आगे हो पर युद्ध इसके साथ नैतिक नेतृत्व, सही रणनीति और प्रशिक्षण से जीते जाते हैं। आज के समय में चीन डीपसीक, सिक्स जी फाइटर प्लेन, साइबर एआई वॉर सहित कई अन्य तकनीक में काफी एडवांस हो गया है। हालांकि उनकी सेना में फैला भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है। यह बातें आईआईटी कानपुर के टेककृति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहीं।

Trending Videos

चार दिन के फेस्ट टेककृति की थीम रक्षाकृति हैं। इसमें सीडीएस जनरल ने कहा कि युद्ध के लिए स्वयं को हर दिन मजबूत किया जा रहा है। तकनीक की मदद से मानव रहित हथियार, ड्रोन तैयार हो रहे हैं। पहले युद्ध इंसान और इंसान के बीच होते थे, अब इंसान और मशीन के बीच हो रहे हैं। आने वाले समय में मशीन और मशीन में युद्ध होगा। अब युद्ध का क्षेत्र भी बढ़ गया है। पहले एक क्षेत्र में आमने सामने होते थे, लेकिन अब एक देश बैठे-बैठे दूसरे देश पर हमला कर रहा है। इसे आर्म फोर्स को भी समझना होगा। उन्होंने कहा कि किसी युद्ध की तैयारी से पहले आंकलन और जागरूकता दोनों ही जरूरी है। तीनों सेनाओं के बीच में सामंजस्य बैठाना भी जरूरी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *