
– फोटो : amar ujala
10 अप्रैल से पूरे देश में भगवान झूलेलाल जी की जयंती धूमधाम से मानने की तैयारियों के क्रम में एक अप्रैल से कार्यक्रम शुरु हो गए हैं। भगवान झूलेलाल जी की भव्य आरती पूजन व भंडारे का आयोजन ( शिव शान्ति आश्रम ) में देर रात तक चला।
जयंती समारोह से 9 दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आश्रम के पीठाधीश संत शिरोमणि सांई चांदूराम जी साहिब द्वारा भगवान झूलेलाल जी की भव्य आरती पूजन का शुभारंभ करते हुए शुरु हुआ। इस अवसर पर बड़ी तादात में मौजूद संगत ने संत सांई जी के आशीर्वचन को सुनते हुए भगवान झूले लाल जी की भव्य आरती कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर भंडारा ग्रहण किया।
चेट्टीचंट मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी, अध्यक्ष रतन मेघानी, महामंत्री संजय जसवानी, कोषाध्यक्ष सतेंद्र भावनानी, सिन्धी अकादमी के नानक चंद लखमानी, अशोक चांदवानी, गुलाब जसवानी, राजू जसवानी आश्रम के सेवादार दर्शन लाल भाग्या, किशन लाल जी, अजीत जोगी, सतीश लखवानी, विक्की दरयानी राजा राम, हंसराज राज्यपाल दिनेश राय चंदानी, सुरेश छबलानी सहित बड़ी तादात में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए।
अकादमी के नानक चंद लखमानी, मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी, रतन मेघानी ने यह भी बताया कि 9 अप्रैल तक सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हर रोज भगवान झूलेलाल जी की आरती भंडारे होंगे। 10 अप्रेल को झूलेलाल वाटिका में भव्य मेले का आयोजन की तैयारियों में पूरा सिंधी समाज जुटा हुआ है। भगवान झूलेलाल जी की आरती पूजन में बीजेपी के नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी का सिंधी समाज ने स्वागत अभिनन्दन किया।
