Central government released 2870 crore for expansion of Lal Bahadur Shastri Airport

लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रनवे के विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है। 117 हेक्टेयर जमीन रजिस्ट्री में लगभग 82 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री का काम पूरा कर लिया गया है। बाकी जमीन की रजिस्ट्री 15 जुलाई तक कर लिया जाएगा। इधर बुधवार को केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए 2870 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इससे अब काम में और तेजी आने की उम्मीद है।

पिंडरा एसडीएम प्रतिभ मिश्रा के मुताबिक करीब 70 फीसदी जमीन की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। बाकी जमीन के लिए किसानों से बात चल रही है, किसान तैयार हैं। 15 जुलाई तक बाकी जमीन का अधिग्रहण पूरा कर राज्य सरकार को जमीन हैंडओवर कर दी जाएगी। 

बताया कि कई किसानों ने अपनी जमीन देने की सहमति जताई है ऐसे में पहले उन्हीं किसानों की जमीन ली जाएगी जो सहमति जता चुके हैं। फिर जरूरत पड़ने पर भूमि अधिग्रहण कानूनी के तहत जमीन ली जाएगी। सभी किसानों को उचित मुआवजा दिया जा रहा है।

बताया कि शंख की आकृति वाले इस एयरपोर्ट विस्तारीकरण का काम एलएनटी करेगी। इस पर भी सहमति बन चुकी है। बता दें कि रनवे के विस्तारीकरण के साथ ही नई टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो टर्मिनल, विमान स्टैंड, विमान हैंगर, कैट थ्री प्रणाली समेत अन्य कार्य होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *