बरेली में सेंट्रल जीएसटी की एसआईबी की नोएडा व ग्रेटर नोएडा से आई टीम ने शास्त्री नगर के रहने वाले फैक्टरी संचालक तरुण अग्रवाल व वरुण अग्रवाल के घर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान घर से पांच करोड़ की नकदी मिलने की बात सामने आई, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने गेट लॉक करके लेन-देन के अभिलेखों की जांच शुरू कर दी।
शास्त्री नगर के रहने वाले कारोबारी परसाखेडा में इलेक्ट्रानिक सामान बनाने व गद्दे बनाने की फैक्टरी चलाते हैं। उनका माल बरेली के बाहर भी जाता है। सूत्र बताते हैं कि सेंट्रल जीएसटी की टीम लंबे समय फर्म की निगरानी कर रही थी। लेन-देन के अभिलेख में गड़बड़ी मिलने के बाद सेंट्रल जीएसटी की टीम दोपहर में तीन गाड़ियों से कारोबारी के घर पहुंची। व्यापारी के घर पांच करोड़ की नकदी मिलने के बाद आयकर विभाग भी मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में अनुप्रिया पटेल बोलीं, अपना दल-एस को नंबर वन पार्टी बनाना है; कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कारोबारी भाइयों से पूछताछ भी की जा रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि कारोबारी ने नकदी का हिसाब व कागज दिखाने की बात टीम से कही है। कार्रवाई की जानकारी होने के बाद भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री अनिल अग्रवाल व कई अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और टीम से बात भी की। अधिकारियों ने जांच पूरी होने के बाद ही कुछ भी कहने की बात कही है।