

{“_id”:”67eda07b2b8c2669fa03caeb”,”slug”:”certificate-course-in-theatre-poetry-and-story-writing-will-start-in-bu-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-525895-2025-04-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बीयू में थिएटर, कविता, कहानी लेखन का सर्टिफिकेट कोर्स होगा शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के हिंदी विभाग में शिक्षा सत्र 2025-26 से थिएटर (रंगमंच), कविता व कहानी लेखन का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसका पूरा पाठ्यक्रम बनाकर तैयार कर लिया गया है। आगामी कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रखा जाएगा।
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि तीनों सर्टिफिकेट कोर्स 90 दिन के होंगे। थिएटर सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन एनएसडी (भारतीय नाट्य विद्यालय) के सहयोग से किया जाएगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को एनएसडी के कलाकार शिक्षक न सिर्फ रंगमंच के टिप्स बताएंगे बल्कि व्यवहारिक ज्ञान भी कराएंगे। इसी तरह से छात्र-छात्राओं को कहानी और कविता लेखन का भी कोर्स कराया जाएगा। कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि इनका पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। कार्य परिषद की मुहर लगने के बाद इसको चालू कर दिया जाएगा। ब्यूरो