आगरा के शाहगंज में चाट विक्रेता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई। परिजनों ने चाट विक्रेता के छोटे भाई और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। 

 


chaat vendor was attacked after being entered into his house suffered a head injury and died

Crime demo
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में चाट विक्रेता सिकंदर उर्फ शंकर शर्मा (42) की बुधवार रात को घर के बाहर संदिग्ध परिस्थिति में सिर में चोट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने छोटे भाई की पत्नी सहित उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस जांच कर रही है।

loader

Trending Videos

शाहगंज स्थित 100 फुटा रोड, मोती विहार काॅलोनी निवासी शंकर चाट की ठेल लगाते थे। बुधवार रात को वह घर में बैठे हुए थे। मृतक की बेटी सोना ने पुलिस को बताया कि रात करीब 9:30 बजे पिता को चाची सोनू देवी के परिवार के लोगों ने घर के बाहर बुलाया। वह घर के पास ही रहती हैं। उनका चाचा गिरीश से विवाद चल रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *