गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व सीएम ने ऊल-जलूल बयान देकर भगवान कृष्ण, बलराम, किसान और देश की संस्कृति का अपमान किया है। गोतस्कर, गोमांस खाने वाले लोगों को खुश करने के लिए अखिलेश यादव ने ऐसा बयान दिया है। 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। 

Trending Videos

अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि अखिलेश के इस वक्तव्य से यदुवंश समाज के लोग भी आहत हैं। लगातार विधानसभा चुनावों में जनता उनको दंड दे रही है। कहा कि जिन लोगों ने वक्तव्य दिया है कि उन्हें गाय के गोबर से बदबू आती है, उन गोवंश विरोधी मानसिकता वालों के खिलाफ भाजपा और गोसेवा आयोग यूपी के 58 हजार गांवों में  जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। 

आने वाले समय में समाजवादी पार्टी का नामोनिशान तक नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि धरती का आधार खेती और खेती का आधार गाय है। इस दौरान भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष कपिल बरसैनिया, सह मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *