
आगरा में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.बबीता सिंह चौहान ने फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़ित 10 वर्षीय बच्ची से अस्पताल पहुंच मुलाकात की। परिजनों से बात की। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन को बच्ची के उच्च स्तरीय इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही फिरोजाबाद के एसएसपी से फोन पर बात कर प्रकरण में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।