
बिना हेलमेट के बाइक सवार को यातायात के नियमों के बारे में बताते टीएसआई।
कासगंज। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों उल्लंघन करने पर 159 वाहनों के ऑनलाइन चालान किए गए।शहर के मालगोदाम चौराहे, बस स्टैंड, बिलराम गेट चौराहे, राजकोल्ड तिराहे, बाइपास, कासगंज-अतरौली मार्ग पर नियमों का पालन करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने वाहन चालकों से कहा कि नियमों के पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं के हादसों में कमी आती है। पुलिस ने दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, सीट बेल्ट नहीं लगाना, मोडिफाइड साइलेंसर, काफी फिल्म, नीली बत्ती, वाहनों पर जाति सूचक व संप्रदाय सूचक लिखने वाले 159 वाहनों के ऑनलाइन चालान किए गए।