Chambal river crossed danger mark water filled in many villages houses submerged people scared of flood

राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश में हुई बारिश और कोटा बैराज एवं बनास नदी बांध के 6 गेट खोलकर भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज किया है। बनास बांध के गेट खुलने से लगातार चंबल नदी में पानी डिस्चार्ज हो रहा है। इसके चलते चंबल नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

पिनाहट घाट पर खतरे के निशान 130 मीटर को पार करते हुए चंबल का स्तर गुरुवार सुबह तक 133 मीटर तक पहुंच गया। चंबल में बाढ़ का खतरा देखते हुए नदी किनारे बसे गांव के ग्रामीणों ने अब अपने पशुओं मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है। लगातार चंबल में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। बाढ़ चौकियों पर लेखपाल और कानूनगो की ड्यूटियां लगाई है। रात में तैनात रहने के लिए आदेश दिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *