Chandausi: Vegetable vendor murdered slitting his throat, body found covered straw in field

चंदाैसी में हत्याकांड की जांच करती पुलिस
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


चंदौसी के गांव कादलपुर के सब्जी विक्रेता जसवंत दिवाकर (28) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका लहूलुहान शव गांव से 50 मीटर दूर धान के खेत में पड़ा मिला। गर्दन पर बायीं तरफ चाकू से काटने और पीठ पर घसीटने के निशान हैं। गले में शर्ट का फंदा भी लिपटा हुआ था।

Trending Videos

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, परिजन किसी भी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे हैं। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव कादलपुर निवासी जसवंत ठेली पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार जसवंत बुधवार की शाम छह बजे करीब सब्जी बेचकर घर लौटा था।

इसके बाद कपड़े बदले और बिना कुछ बताए घर से चला गया। रात नौ बजे तक वह खाना खाने के लिए घर नहीं लौटा। पत्नी तुलसी ने उसे फोन किया तो नंबर बंद आ रहा था। तुलसी ने परिवार के लोगों को बताया। इसके बाद जसवंत का भाई प्रभात उसे तलाशने गांव में गया।

काफी तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। रातभर परिजन आसपास के गांव और रिश्तेदारों से उसके बारे में जानकारी करते रहे। बृहस्पतिवार सुबह उसका लहूलुहान शव गांव से 50 मीटर दूर महेश के खेत में पड़ा मिला। महेश सुबह अपने खेत में गया तब उसने पुआल से ढका हुआ शव देखा।

इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *