chandeegadh ke shraddhaaluon ko peeta

मारपीट के बाद पहुंची पुलिस

विस्तार


वृंदावन की अटल्ला चुंगी चौराहे के समीप चंडीगढ़ श्रद्धालु परिवार को मार्ग पर दो पक्षों में हो रहे झगड़े में बीच बचाव कराना महंगा पड़ गया। झगड़ा कर रहे लोगों ने श्रद्धालुओं को लातघूसों से पीटा। इस घटना में महिला श्रद्धालु समेत तीन लोग घायल हो गए। श्रद्धालुओं ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Trending Videos

चंडीगढ़ के सेक्टर तीन स्थित एमएलए हॉस्टल निवासी रोशन लाल राणा परिवार के छह सदस्यों के साथ अपनी कार से सोमवार रात को वृंदावन आए थे। वह अटल्ला चुंगी चौराहे पर ठहरने के लिए गेस्टहाउस में कमरा तलाश रहे थे कि तभी गेस्टहाउस के समीप मार्ग पर एक बाइक पर सवार लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था।

दोनों पक्षों में मारपीट होता देख श्रद्धालु रोशन लाल बीच बचाव कराने पहुंच गए। तभी विवाद में शामिल लोगों ने श्रद्धालु के साथ भी मारपीट कर दी। जब पिता को बचाव के लिए उनके बेटे आशीष और पिंकी पहुंची तो उन्होंने उन्हें भी लात घूसों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस को देख झगड़ा कर रहे लोग मौके से भाग गए। श्रद्धालु ने हमलावरों का वीडियो बनाकर कोतवाली पुलिस को दिया और शिकायत की है।

कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि श्रद्धालुओं से मारपीट करने वाले लोगों की पहचान वीडियो से कर उनकी तलाश की जा रही है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें