अमेठी सिटी। दीपावली के बाद मौसम में हुआ बदलाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। खासतौर पर सर्दी बढ़ने से सांस के मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी-पीएचसी तक सांस के मरीज पहुंच रहे हैं। कुछ लोगों की आंखों में जलन की समस्या है।

सोमवार को सांस के 85 व आंख में जलन के 52 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। ओपीडी काउंटर पर कुल 1233 मरीजाें के पर्चे बने। फिजिशियन डॉ. अमित यादव, डॉ. शुभम पांडेय, डॉ. पीके पांडेय व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लईक उल जमा, नेत्र रोग विशेष डॉ. कुमुद सिंह, हड़्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हनुमान प्रसाद व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. वीवी सिंह के कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी में 615 बुखार, 115 खांसी, ठंड के 109, जुकाम के 95, पेट दर्द के 91, दस्त के 65, डिहाईड्रेशन के 21, मानसिक रोग के 146, आंख के 128 व सांस के 102 मरीजों का इलाज हुआ।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमुद सिंह ने बताया कि प्रदूषण से लोगों की आंख में जलन की शिकायत बढ़ी है। डॉ. अमित यादव ने बताया कि मौसम के बदलाव में सांस नलियों में सिकुड़न आ जाती है। इसके अतिरिक्त इंफेक्शन के कारण भी सांस लेने में परेशानी होती है। सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि मौसम में बदलाव से सोमवार को ओपीडी में मरीजों की अधिक भीड़ रही। मरीजों को परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां दी गई हैं।

ऐसे करें बचाव

-सुबह और शाम की सैर से बचें।

– दमा के मरीज बिना मास्क बाहर न निकलें।

– दिल के मरीज धूप निकलने पर ही टहलें।

-घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त कपड़े पहनने चाहिए।

-अपना रक्तचाप नियमित चेक कराते रहें।

-गर्म पानी के साथ हल्का भोजन करना चाहिए।

– इनहेलर अपने पास रखना चाहिए।

-छाती में कफ जमा होने पर गर्म पानी पीना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *