loader


आगरा के फतेहाबाद में बिजली चोरी रोकने के लिए शनिवार को बमरौली कटारा के मदरा गांव गई विद्युत टीम और पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने भी लाठियां भांजी। बवाल में दो दरोगा समेत करीब 12 लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा है।

 




Trending Videos

Chaos in Agra stones pelted on electricity and police team 12 injured including two sub inspectors

पुलिस ने भी बल प्रयोग किया।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बमरौली कटारा व आसपास गांव में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रहीं थीं। शनिवार को टोरंट व दक्षिणांचल की संयुक्त टीम पुलिस फोर्स के साथ मीटर लगाने पहुंची। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। कहासुनी के बाद बवाल बढ़ गया। बवाल में टोरंट टीम के प्रेम सिंह, धनवीर सिंह, मोहम्मद अमीन और पुलिस के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार व करण सिंह घायल हो गए। इनके अलावा करीब 7 ग्रामीणों को चोट लगी है।

 


Chaos in Agra stones pelted on electricity and police team 12 injured including two sub inspectors

आगरा में बवाल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


टोरंट कर्मी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव मदरा में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत पोल टॉप बॉक्स ग्रुप मीटर लगाने का काम चल रहा था। पहले भी दो बार टीम पुलिस के साथ गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने मीटर लगने नहीं दिया।  शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, टोरंट पावर की टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची। टीम कर्मी मीटर लगा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया।

 


Chaos in Agra stones pelted on electricity and police team 12 injured including two sub inspectors

मीटर लगाने पर भड़क उठे ग्रामीण।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


100 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर

मामले में दक्षिणांचल कर्मी ने थाना बमरौली कटारा में 100 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ हमला करने की तहरीर दी है। पुलिस ने घायल उप निरीक्षक और टोरंट कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा है। जानकारी पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत व अराजनैतिक के पदाधिकारी भी गांव में पहुंच गए।

 


Chaos in Agra stones pelted on electricity and police team 12 injured including two sub inspectors

ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उपभोक्ताओं से वसूला जाना था खर्च

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में ग्रुप मीटर लगाए जाने का खर्चा उपभोक्ताओं से वसूल किया जाना था। जिसे लेकर टोरंट अधिकारियों और पुलिस से बातचीत की जा रही थी। रविवार का दिन तय हुआ था। फिर भी टीम शनिवार को आकर ही जबरन मीटर लगाने लगी। विरोध पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *