{“_id”:”67fa3416d90e8892c606a22d”,”slug”:”chaos-over-installing-ambedkar-statue-in-lucknow-several-policemen-including-injured-in-stone-peltingcity-2025-04-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ: जबरन लगाई आंबेडकर की प्रतिमा, पुलिस पर किया पथराव, पांच पुलिसकर्मी समेत 15 घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ जिले के महिंगवा के खातरी गांव में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर शनिवार को बवाल हो गया।
पथराव में घायल पुलिसकर्मी – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
लखनऊ जिले के महिंगवा के खातरी गांव में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर शनिवार को बवाल हो गया। गांव में सरकारी जमीन पर चुपके से प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी। शनिवार को इसकी शिकायत पुलिस से हुई। पुलिस टीम प्रतिमा हटवाने के लिए गांव पहुंची। वहां पहले से जुटे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी सहित 15 लोग घायल हो गए। सुबह शुरू हुआ हंगामा शनिवार देर शाम तक चलता रहा। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए फोर्स की तैनाती की गई है।
Trending Videos
पुलिस के मवई खातरी गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने प्रतिमा के पास धरना शुरू कर दिया। भीड़ देखते हुए कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने प्रतिमा हटाने का प्रयास किया तो कुछ युवक धक्कामुक्की करने लगे। इन युवकों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर भगदड़ मच गई। हमले में दरोगा रविंद्र सिंह, शेषमणि मिश्रा, एलआईयू के दरोगा सिद्धेश वर्मा, महिला थाना बीकेटी प्रभारी मेनका सिंह और दरोगा राहुल तिवारी घायल हो गए। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग किया, लेकिन भीड़ के आगे उनकी ज्यादा चल नहीं सकी। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को 500 मीटर दूर खदेड़ दिया। कई पुलिसकर्मी जान बचाकर भागते दिखे।