Chargesheet filed against mafia Anupam, Sanjeev Paria and Cheenu, CJM gave date of February 23 for cognizance

: माफिया अनुपम, संजीव पारिया व चीनू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फर्रुखाबाद जिले में बार एसोसिएशन अधिवक्ता निधि के गबन, जानलेवा हमला व अवैध रूप से हड़ताल कराने के मामले में माफिया अनुपम दुबे, बार के पूर्व महासचिव संजीव पारिया व चीनू के खिलाफ विवेचक ने कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी। सीजेएम ने प्रसंज्ञान सुनवाई के लिए 23 फरवरी की तारीख दी है। चार्जशीट में वकील दीपक द्विवेदी को वांछित दिखाया गया है।

शहर कोतवाली के नवाब न्यामत खां पश्चिम निवासी वकील राजीव कुमार बाजपेई ने 16 जुलाई को एसपी विकास कुमार के आदेश पर कैंट निवासी बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया ,फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला कसरट्टा निवासी माफिया बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे, कादरी गेट थाना चौकी पांचालघाट निवासी वकील शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें