
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”694a35099843a19303036075″,”slug”:”meerut-news-chaudhary-charan-singh-never-compromised-on-the-issues-of-the-annadata-2025-12-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chaudhary Charan Singh: यूं ही कोई चौधरी चरण सिंह नहीं हो जाता, अन्नदाता के सवाल पर किसी समझौते को न थे तैयार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह
– फोटो : अमर उजाला
चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को मेरठ जिले के नूरपुर गांव (अब गाजियाबाद) में हुआ था। ग्रामीण परिवेश ने उनके भीतर किसान जीवन की पीड़ा और सम्मान दोनों को गहराई से स्थापित किया। उन्होंने 1923 में आगरा कॉलेज से बीएससी, 1925 में एमए और 1926 में एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। पांच जून 1925 को उनका विवाह गायत्री देवी से हुआ। 1928 में उन्होंने गाजियाबाद में वकालत शुरू की लेकिन किसानों की दशा बदलने के जुनून ने उनका रुख राजनीति की ओर कर दिया।