{“_id”:”67086a5623066da8180caff4″,”slug”:”chaupal-organized-to-speed-up-the-consolidation-process-jhansi-news-c-11-jhs1002-411009-2024-10-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: चकबंदी प्रक्रिया को गति देने के लिए आयोजित की गई चौपाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत बढ़पुरा व हीरापुर में ग्रामीणों की खुली बैठक में चकबंदी प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान किया गया। बैठक में ग्रामवासियों की समस्या सुनी गई और उसके निस्तारण हेतु चकबंदी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। उपजिलाधिकारी देवयानी ने कृषकों की अन्य समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्यामलता आनंद, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सना अख्तर मंसूरी, विजय प्रताप सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी लाल बहादुर, राधा सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद