Cheap houses: 42 percent discount on 10 thousand flats of housing development, allotment under first come, fir

फ्लैट, डेमो पिक
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सस्ते दरों में मकान का सपना अब पूरा होने जा रहा है। आवास विकास ने 10 हजार फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत पंजीकरण के लिए खोल दिया है। इन फ्लैटों पर खरीदारों को 42 फीसदी तक की छूट भी मिलेगी। यह फ्लैट लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद एवं आगरा की विभिन्न योजनाओं में खाली हैं। इसके लिए 12 फरवरी से पंजीकरण को खोल दिया गया है। 

आवेदक सात मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला के मुताबिक जनता की बेहद मांग एवं बसंत पंचमी के अवसर पर पहले आओ, पहले पाओ योजना के लिए विशेष पंजीकरण को द्वितीय चरण में खोला गया है। आवेदक वेबसाइट www.upavp.in पर जानकारी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1800 180 5333 एवं टेलीफोन नंबर 0522-2236803 पर काल कर सकते हैं। लखनऊ में अवध विहार, वृंदावन और राजाजीपुरम योजना में फ्लैट खरीदे जा सकेंगे।

आवेदकों को यह सुविधाएं भी

– आवंटन के बाद 60 दिन में एकमुश्त भुगतान पर फ्लैट की कुल कीमत पर भी पांच फीसदी की छूट

– आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर फ्लैट का चयन करने की भी सुविधा हासिल होगी

– दुर्बल आय वर्ग फ्लैट के लिए पंजीकरण की सुविधा ऑफलाइन के तहत हाईब्रिड मोड से भी उपलब्ध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *