
Fir demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के सदर थाना क्षेत्र के व्यापारी को कंपनी और बैंक लोन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर निवेश के नाम 25 लाख रुपये ठग लिए गए। व्यापारी ने डीसीपी सिटी कार्यालय में गुहार लगाई। पुलिस ने केस में विजय नगर के एक परिवार के 10 लोगों को नामजद किया है।
पुलिस के मुताबिक नामनेर निवासी संजीव मित्तल के हरीपर्वत के विजय नगर काॅलोनी निवासी सोहन लाल और मोहन लाल अग्रवाल से पारिवारिक संबंध थे। 2021 में वह दोनों अपने बेटे शिवम और दिलीप साथ उनके घर आए। उन्होंने अपनी तीन फर्म बाबा संस, बाबा इंटरप्राइजेज और सोहन ट्रेडिंग कंपनी को विलय कर अग्रवाल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से नई फर्म बनाने के बारे में बताया।
कंपनी में निवेश करके अच्छी रकम कमाने का लालच दिया। इसके कुछ दिन बाद उनके परिवार के विवेक जैन, उसकी पत्नी स्वाति जैन, अनीता अग्रवाल, लता अग्रवाल, मेघा अग्रवाल और पायल अग्रवाल के साथ फिर से उनके घर पर आए। नई कंपनी का एमओयू दिखाया। बैंक से कंपनी को 2.50 करोड़ रुपये लोन मिलने के दस्तावेज भी दिखाए। कागजात देखने के बाद उन्होंने उनके खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि कंपनी और बैंक लोन के दस्तावेज फर्जी थे। शिकायत करने पर आरोपी मिलकर धमकाने लगे। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।