संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 16 Aug 2024 07:06 PM IST

नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख रुपये ठगे
– दबाव बनाने पर 1.90 लाख लौटाए, पीड़ित ने दी तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी
किशनी। गांव अनूपपुर निवासी एक आरोपी ने औरेया के रहने वाले एक शख्स से नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख रुपये की ठगी कर ली। नौकरी न लगने के बाद पीड़ित ने दबाव बनाया तो 1.90 लाख रुपये वापस कर दिए। आरोपी शेष रुपये नहीं लौटा रहा है। पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ओरैया के थाना एरवा कटरा क्षेत्र के गांव एरवा टिकुर निवासी सत्यवीर ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के गांव अनूपपुर निवासी एक शख्स से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान उसने नौकरी लगवाने की बात कही और इसके लिए 3 लाख रुपये की मांग की थी।
बातों में आकर उन्होंने जुलाई 2021 को तीन लाख रुपये दे दिए थे। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। रुपये वापस मांगने पर टाल मटोल करने लगा। जब कुछ लोगों से कह कर दबाव बनाया तो 1.30 लाख रुपये लौटा दिए। लेकिन शेष 1.10 लाख रुपये वापस नहीं कर रहा है। वह कई बार रुपये मांगने लिए आ चुके हैं। लेकिन आरोपी रुपये मांगने पर विवाद करने लगता है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।